यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..1995 बैच के अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिव
यूपी में 75 आईएएस अफसरों का प्रमोशन..1995 बैच के अधिकारी बन जायेंगे प्रमुख सचिव   लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज आईएएस अफसरों के प्रमोशन की डीपीसी की है। इसमें 1995 बैच के अधिकारी अब आज से प्रमुख सचिव बन जायेंगे। और 2004 बैच को सचिव बनाया जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डीपीसी का आयोजन किया गया।…
Image
शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक
मुजफ्फरनगर।  थाना चरथावल पुलिस द्वारा चरथावल  थाना क्षेत्र में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की गयी  तथा शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अपील की गयी। साथ ही सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर भ्रामक खबर को शेयर न करने की अपील भी की गई।
Image
मुठभेड़ के बाद गौकशी करते दो गौतस्कर गिरफ्तार
चरथावल। क्षेत्र के ग्राम न्यामु में मकान में गोकशी कर रहे दो गौतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उनके 2 साथी चकमा देकर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस, काटने के उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकद…
Image
मुज़फ्फरनगर रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने रोहाना छपार चौराहे पर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान चालको में मचा हड़कंप
रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी ने अपनी समस्त टीम के साथ आज रोहाना क्षेत्र की समस्त चाय की दुकान व रेस्टोरेंट होटलों पर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान,  रोहाना क्षेत्र के समस्त व्यापारी व जनता नहीं रोहाना चौकी प्रभारी संजय कुमार त्यागी व उनकी समस्त टीम की बहुत-बहुत की प्रशंसा,  मुजफ्फरनगर। एसएसप…
Image
मेगा ट्रैक ब्लॉक बना परेशानी का सबब .... कई ट्रेनें हुई पूर्णतया रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित, घंटों प्रतीक्षारत रहे लोग
मुजफ्फरनगर। नवंबर माह का अंतिम दिन ट्रेन यात्रियों के लिए भारी रहा। पूरे दिन यात्री ट्रेनों को लेकर मारे-मारे फिरते हुए नजर आये। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर मरघट का सा सन्नाटा पसरा नजर आ रहा था। पूरे स्टेशन पर विरानी सी छायी हुई थी। केवल पूछताछ केंद्र पर ही यात्रियों का ट्रेनों की स्थिति को लेकर कुछ…
नम्बर प्लेट की जगह कुछ भी लिखा तो होगा चालान: एसएसपी
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशअनुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में आज यातायात पुलिस ने  एक नई पहल शुरू की है नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चला कर  सफेद कलर से हटा दिए गए टीएसआई राजेश कुमार सिंह ने बताया एसएसपी साहब के आदेशनुसार आज शिव चौक सहित कई चौराहे पर यातायात पुलिस…
Image